
बीकानेर, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा के नेतृत्व में शुक्रवार को 35 बुजुर्ग दंपतियों सहित 10 सेवादारों के साथ बारहमासी हरिद्वार यात्रा पर गया द्वितीय दल सोमवार को बीकानेर लौट आया। यात्रा मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि समाज हित में धार्मिक भावनाएं स्थापित करने के उद्देश्य से स्वर्णकार समाज में पहली बार बारहमासी तीर्थ यात्रा की शुरुआत 10 जून को की गई थी जिसके चलते दूसरी बार यात्रा प्रभारी राजेश बुटन के सानिध्य में 16 बुजुर्ग दंपति सहित 7 एकल माताओं को हरिद्वार में गंगा स्नान कराने हेतु एक 45 सदस्यीय दल स्लीपर बस द्वारा 8 अगस्त को हरिद्वार गया था। उक्त 3 दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को गंगा स्नान के पश्चात सोमवार को तीर्थ यात्रियों के दल के सकुशल बीकानेर लौट आने पर सभी श्रद्धालुओं का नोखा रोड़ स्थित स्वर्णकार करणी माता मंदिर परिसर में तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी की अगुवाई में स्वागत किया गया। प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज में मैने पहली बार बारहमासी गंगा स्नान यात्रा देखी है जिसमें पूरे अनुशासन के साथ एक परिवार की तरह अध्यक्ष मनीष लांबा द्वारा उक्त यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो अपने आप में अद्भुद है। इस दौरान श्रवण कुकरा, जयकिशन रोड़ा, शिवकमल जोड़ा, मदन लावट ने यात्रा के सफल आयोजन हेतु यात्रा प्रभारी राजेश बुटन,एडवोकेट अनिल सोनी, अशोक डांवर, पवन सोनी, भगवती सोनी,रणवीर सिंह,सुनील कुमावत आदि का आभार जताया। यात्रा के सफल आयोजन पर सभी श्रद्धालुओं ने अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा सहित संपूर्ण स्वर्णकार समाज का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उर्मिला सोनी, आयुषी सोनी, मीनाक्षी सोनी,आयुष सोनी सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।