Trending Now


 

 

बीकानेर,जिला तीरंदाजी संगम, बीकानेर के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज एम.एम. ग्राउंड में हुआ। प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग के कंपाउंड, रिकर्व और इंडियन राउंड के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

आयोजन सचिव गणेश लाल व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला तीरंदाजी संगम बीकानेर के सचिव शिवरतन रंगा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोडा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासित व्यक्ति ही एक बड़ा खिलाड़ी बन सकता है। विशेष अतिथि शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिक्षक नेता रवि आचार्य ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के राजेंद्र व्यास भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने-अपने टारगेट पर शानदार निशाने साधे। उद्घाटन समारोह में विक्रम रंगा, भंवर लाल व्यास, अनिल चांगरा, अजय ठोलिया रविकांत भाटी, लोकेश व्यास सहित तीरंदाजी संगम के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Author