
बीकानेर,बाबा रामदेव जी का भव्य पांचवां विशाल जागरण दिनांक 17 अगस्त,2025 रात्रि 9:30 बजे से बीकानेर शहर मुख्य स्थल कोटगेट पर हो रहा है। जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एवं श्याम मोदी एण्ड पार्टी के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
यह जागरण हमेशा की तरह इस बार भी कोटगेट व्यापार मंडल सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है और शहरवासियों में इसे लेकर उत्साह है। बीकानेर के मुख्य चौराहे, कोटगेट पर आयोजित किया जाएगा। जागरण रात 9:30 बजे से शुरू होगा, और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। *श्रीगंगानगर जिले की सुनीता बागड़ी, सारे गामा पा 2007 के फाइनल लिस्ट गायक कलाकार बीकानेर के राजा हसन, राहुल जोशी, उदयपुर राधेश्याम भाट आदि कलाकार बाबा रामदेव जी महाराज की महिमा का अपने भजनों में गुणगान करेंगे। यह बात जागरण आयोजनकर्ता राजीव मदान ने बताई है।*
इस अवसर पर मदान ने कहा कि बाबा रामदेव जी एक प्रसिद्ध लोक देवता हैं, जिन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है। उन्हें हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी माना जाता है।
यह जागरण बीकानेर के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें बाबा रामदेव जी के भजन गाए जाएंगे और उनकी महिमा का गुणगान किया जाएगा।