
बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त के बीकानेर सम्भावित दौरे को देखते हुए एडीएम सिटी रमेश देव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, रसद समेत विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में देव ने कहा कि चिकित्सा विभाग अपनी टीम के साथ आवश्यक तैयारी रखे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क, सभा स्थल इत्यादि को लेकर आवश्यक तैयारियां करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। रसद विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश प्रदान किए गए।