
बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना की रविवार को रघुनाथसर कुआ क़े पास, समाजसेवी पुनसा महाराज क़े कार्यालय में आवश्यक बैठक रखी गईं l बैठक की अध्यक्षता करते हुवे राजकुमार व्यास ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की l वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा और योगेश बिस्सा ने ऐसे स्थान पर पौधरोपण करने पर सुझाव दिया जहाँ टीम पदाधिकारी प्रतिदिन पौधे को पेड़ बनने तक सरक्षण भी दें सके l बैठक में उपस्थित संगठन महामंत्री इंजी वीरेंद्र राजपुरोहित और क़े सी ओझा ने पूर्व की भांति महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े परीक्षा भवन क़े पास पार्क का सुझाव दिया जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सहमति दें दी l योजना क़े प्रवक्ता पवन राठी ने बताया कि 17 अगस्त रविवार को सुबह आठ बजे mgsu में पौधरोपण किया जायेगा, इसके लिये अच्छी किस्म क़े पौधों की व्यवस्था की जिम्मेदारी हेतु सचिव जुगल ओझा को जिम्मेदारी सौपी गईं है l कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा क़े डॉक्टर गौरीशंकर प्रजापत ने भी अपने विचार रखे । आज की बैठक में योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, डॉक्टर गौरी शंकर प्रजापत, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, क़े सी ओझा, रामलाल पवार, पवन राठी, जुगल ओझा,राधाश्री पुरोहित, छोटूलाल चुरा,एडवोकेट गोपाल पुरोहित
उपस्थित थे ।