Trending Now


 

 

बीकानेर,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान एवं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व कार्यक्रम के तहत मण्डल अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य के नेतृत्व में आज पुराना शहर मंडल भाजपा बीकानेर क्षेत्र में विधायक सेवा केंद्र जाकर माननीय विधायक जेठानंद व्यास और बीकानेर शहर जिला कार्यकारिणी भाजपा के पदाधिकारियों जोगेंद्र शर्मा (प्रवक्ता), किशन चौधरी (मंत्री), चोरुलाल सुथार (कार्यालय मंत्री), भंवर पुरोहित (कर्मचारी नेता), कैलाश भार्गव (विश्व हिंदू परिषद), दिनेश चौहान (मंडल अध्यक्ष) शेखर आचार्य (टीम धरणीधर) को रक्षा सूत्र बांधे तथा सेटेलाइट हॉस्पिटल जाकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को राखी बाँधी और नया शहर पुलिस थाने में जाकर थानाधिकारी विक्रम  तिवाड़ी तथा पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनका सम्मान भी किया एवं उनकी जन सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।

अध्यक्ष आशा आचार्य ने बताया की रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश संगठन ने रक्षा सूत्र के माध्यम से समाज में सभी को समान रूप से सम्मान और अपनत्व की भावना के उद्देश्य से यह पहल की गई है जिसमें हम सब ने जन-प्रतिनिधियों, पदाधिकारीयो, सामाजिक संस्थाओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर एक रक्षा का संकल्प लिया एवं उन सब का मान सम्मान कर समाज को आगे की ओर बढ़ाने के लिए दृढ़ निश्चय किया।

कार्यक्रम में मंडल महामंत्री संजय शर्मा, मंत्री अनादी पारीक, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र व्यास, सहसंयोजक निशा पारीक, कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध आचार्य तथा अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के सूत्रधार रहे।

 

Author