
बीकानेर,बीकानेर के प्रसिद्ध भृगु ज्योतिषाचार्य और द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित (उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री) को चंडीगढ़ में आयोजित 16वें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ज्योतिष के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान द्वारा चंडीगढ़ के गढ़वाल भवन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में डॉ. पुरोहित को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। सम्मान स्वरूप उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल, दुपट्टा, सर्टिफिकेट्स और पुष्पाहार भेंट किए गए।
डॉ. पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से सहारनपुर के संत महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के फाउंडर चेयरमैन रोहित कुमार और अध्यक्ष पीयूष कुमार शामिल थे।
अपने सारगर्भित संबोधन में डॉ. पुरोहित ने ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर वर्ष 2027 में भारत के संभावित भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आने वाले समय में भारत की बढ़ती भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आज के दौर की सबसे चर्चित तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मानव जीवन पर पड़ने वाले व्यापक प्रभावों पर भी अपना दृष्टिकोण साझा किया।
इस सम्मेलन में देशभर से कुल 189 ज्योतिषाचार्यों और वास्तु विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। पंजाब और चंडीगढ़ के कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस तरह के आयोजनों को ज्योतिष विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए महत्वपूर्ण बताया।