Trending Now


 

 

बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आने वाले रक्षाबंधन के पावन अवसर पर घर – घर में जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाया जाए इसके लिए जैन संस्कार विधि से कार्यशाला का आयोजन सेवा केंद्र मालू भवन में साध्वी संगीतश्री जी एवं साध्वी डॉ परमप्रभा जी के पावन सान्निध्य में किया गया। इस कार्यशाला का विधिवत रूप से आयोजन करते हुए जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने की प्रेरणा देते हुए जैन संस्कारक प्रदीप जी पुगलिया, प्रमोद जी बोथरा एवं चमन जी श्रीमाल द्वारा उपस्थित 11 भाई – बहिन जोड़े का विधिपूर्वक रक्षाबंधन मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ, उपस्थित 11भाई-बहन के जोड़ों

कमल सुनीता
विक्रम अंजू
चमन भाग्यश्री
राजवीर गरिमा
युवराज मन्नत
यश मिश्का
तन्मय गुंजन
कौशल पलक
अरिहंत दृष्टि
वासु प्रियंका
यशस्वी दिव्यांशी
ने जैन मंत्रोच्चार के साथ मंगल भावना यंत्र की स्थापना कर तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर बंधुत्व और अध्यात्म के संगम को जीवंत किया। उपस्थिति समाज के गणमान्य लोगों ने भी उत्साह पूर्वक जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन की कार्यशाला को देखकर जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने का संकल्प किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रजत जी सिंघी ने सभी को परिषद की ओर से शुभकामनाएँ दी। संस्कारको के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा हरीश जी डागा,सुनीता जी डागा व जितेंद्र जी बैद।

कार्यशाला में जैन परंपरा अनुसार रक्षा सूत्र बांधने की विधि, इसके पीछे का आध्यात्मिक महत्व एवं इसके वास्तविक स्वरूप की जानकारी दी गई। समाजजनों ने इस पहल की अनुमोदना करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं नई पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण करती हैं।

Author