
बीकानेर,आज आदर्श विद्या मन्दिर जयनारायण व्यास कोलोनी मे स्वदेशी जागरण मंच की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महानगर संयोजक आदित्य विश्नोइ ने कहा कि मंच अगस्त क्रांति 9 अगस्त 1942 के संदेशों को समृद्ध एवं महान भारत बनाने के लिए स्वदेशी का संकल्प लें व साथ ही विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जाग्रत करेगा। इसके लिए वह लोगों से अपील करेगा कि सभी स्वदेशी ही खरीदे हिम्मत जुटाकर विदेशी कम्पनियों भारत छोड़ो का उद्घोष लगाये और हर भारतीय से निवेदन करेगा की भारत के परिश्रम से माथे पर भरते हुए पसीने से बने हुए सामान को ही खरीदे जिससे भारत का स्वामित्व बढ़े और देश आत्मनिर्भर बने। आज की पारस्थितियों में जब अमेरिका जैसा देश जो गेट समझोते व बाद मे WTO की धुरी रहा वही अब मनमाने आयात शुल्क लगा WTO के नियमो की धज्जिया उड़ा रहा है ऐसी परिस्थिति में देश के प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना आवश्यक है ताकि अमेरिका जैसे देशों की दादागिरी का विरोध कर विकसित आत्मनिर्भर भारत बना सके।
मंच के संघर्षवाहिनी प्रमुख श्रीचन्द नाथ ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच इसी संकल्प के साथ इस माह कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। मंच सभी बहनों से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अनुरोध करता है कि अमरीका की दादागिरी से रक्षा की एक राखी अतिरिक्त बान्धे व भाई से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का वचन ले। हर घर मे हर बहन अगर स्वदेशी के प्रयोग का प्रण लेगी तो देश बहुत ही जल्दी आत्मनिर्भर बनेगा ।
10 अगस्त को स्वदेशी जागरण मंच अगस्त क्रांति का आव्हान कर कर विदेशी कम्पनियों भारत छोडो के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन यात्रा का आयोजन करेगा यात्रा सुबह 11बजे लालजी होटल के सामने से प्रारंभ हो रतन बिहारी पार्क मे सभा के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा को सफ़ल बनाने के लिए मंच कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं। 15अगस्त को कार्यकर्ता विभिऩ्न झंडारोहण स्थलो पर जा स्वदेशी गान कर लोगो को स्वदेशी वस्तुओ की खरीद के लिये प्रेरित करेंगे ।