
बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के फैकल्टी हाउस में शुक्रवार को वेटरनरी महाविद्यालय एवं महावीर इंटरनेशनल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्त स्टेम सेल दान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दात्री स्टेम सेल दान रजिस्ट्री के निदेशक डॉ. योगेश मल्होत्रा एवं पीबीएम अस्पताल के सहायक आचार्य डॉ. पंकज टाटींया ने रक्त स्टेम सेल दान के महत्व पर व्याख्यान दिया जिसमें स्टेम सेल से जुड़ी प्रक्रिया और शोध आधारित तथ्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में स्टेम सेल डोनर हेतु 73 सैम्पल का संग्रहण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने टीम सहयोगी एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन महावीर इन्टरनेशनल संस्था के सह-निदेशक डॉ. आशु मलिक के निर्देशन में किया गया जिसमें श्रुति, चारू, नन्दीनी, रेनू, टोडरमल, भारती, कन्हैयालाल, नरेन्द्र आदि सहयोगी रहे। इस अवसर वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों उपस्थित रहे।