
बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी केंद्र द्वारा गुरुवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें छायादार और पर्यावरण हितैषी वृक्षों जैसे गुलमोहर, अशोक, कचनार, कोनोकार्पस तथा नींबू के पौधे लगाए गए। इस पर्यावरणीय पहल के दौरान राजुवास बीकानेर के निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अतिरिक्त निदेशक अनुसंधान डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़, आईयूएमएस प्रभारी डॉ. अशोक डांगी, डॉ. देवी सिंह, अभियांत्रिकी एवं तकनीकी केंद्र के प्रमुख अन्वेषक डॉ. दिवाकर चौधरी, सहायक आचार्य डॉ. जावेद अख्तर, टीचिंग एसोसिएट सुमित्रा गोस्वामी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।