
बीकानेर,आज जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएस हायर सेकेंडरी स्कूल में डिजिटल अकाउंटिंग लर्निंग विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर तथा वरिष्ठ सीए सुधीश शर्मा को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल युग में अकाउंटिंग के बदलते स्वरूप और आधुनिक तरीकों से अवगत कराया।सेमिनार के दौरान शर्मा ने बजट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और यह समझाया कि आज के समय में अकाउंटिंग केवल परंपरागत बहीखातों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह विभिन्न आधुनिक सॉफ्टवेयर टूल्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सहायता से कहीं अधिक सुलभ, त्वरित और व्यवस्थित हो गई है।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से आज की बड़ी-बड़ी कंपनियाँ अपने लार्ज-स्केल अकाउंटिंग सिस्टम्स का प्रबंधन करती हैं, और किस तरह से देशभर में फैले उनके आउटलेट्स के वित्तीय लेन-देन को सेंट्रलाइज्ड अकाउंटिंग सिस्टम्स के माध्यम से सुव्यवस्थित किया जाता है।
सेमिनार अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रही, इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और डिजिटल अकाउंटिंग के नवीन पहलुओं को समझने का प्रयास किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक वित्तीय प्रणाली से जोड़ना तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रधानाचार्य रविंद्र भटनागर तथा वाणिज्य वर्ग के एचओडी डॉ पुनीत चोपड़ा ने श्री सुधीश शर्मा का आभार व्यक्त करते माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा उनके द्वारा समाज हित में किया जा रहे अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।