Trending Now


 

 

बीकानेर, शिक्षकों की लम्बित समस्याओ के समाधान की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश व्यापी आव्हान के तहत आन्दोलन के प्रथम चरण में बीकानेर नगर के शिक्षकों ने जिला कलक्टर बीकानेर के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर रामावतार कुमावत को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य एवं नगर अध्यक्ष महेश छीपा के नेतृत्व में दिया गया।

नगरमंत्री राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में अवगत करवाया कि समस्त शिक्षकों के स्थानांतरण पर प्रतिबन्ध हटाने, बकाया डीपीसी एवं पदस्थापन करवाने, नवकमोन्नत विद्यालयों में पदो की वितीय स्वीकृति जारी करवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की लम्बित डीपीसी हेतु विधि एवं शिक्षा विभाग स्तर पर गम्भीरता नहीं होने, स्टाफिंग पैटर्न मापदडों की पुर्नसमीक्षा करवाने, अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में पद आवंटन में एकरुपता नहीं होने, गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों को अधिकाधिक लगाये जाने, छठे एवं सातवें वेतनमान में रही विसंगतियों के निवारण नहीं होने विद्यालयों के समस्त सवंर्ग के रिक्त पदों को भरने एवं 30 वर्ष से अधिक के सम्पूर्ण सेवाकाल में तृतीय श्रेणी के सामाजिक, वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला शारीरिक शिक्षा, उधोग शिक्षकों को एक भी पदोन्नति नहीं मिलने से काफी रोष व्याप्त है जिसे दूर किया जाना चाहिए।
*प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य* ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार विभाग से निरन्तर संवाद के बाद भी समस्याओं का समाधान नही होना गम्भीर है। बार बार संवाद के बाद दिये जा रहे आश्वासनो की क्रियान्विति में परिवर्तित नहीं होने से शिक्षक उद्धेलीत एवं आकोशित है। समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में शिक्षकों से आगामी समय में बडे आदोलन के लिए तैयार रहने का आव्हान किया
*नगर अध्यक्ष महेश छीपा* ने उप्रावि में शारीरिक शिक्षकों हेतु नामाकन 105 की शर्त विलोपित करनब्ब माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी व प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षक पद देकर पदोन्नति करवाने सामाजिक ज्ञान वाणिज्य, गृहविज्ञान, चित्रकला, उधोग शिक्षकों की पदोन्नति हेतु हैड टीचर पद देने अथवा समस्त उप्रावि में प्रधानाध्यापक का पद सामान्य करने के साथ साथ व्याख्याता पद पर पदोन्नति देने तथा प्रबोधको शारीरिक शिक्षको, प्रयोगशाला सहायक एवं पुस्तकालयध्यक्ष की पदोन्नति करने की माँग का निस्तारण विभाग अथवा सरकार स्तर से करवाने, पीईईओ कार्यप्रभार का पुर्नगठन करवाने. एमएसीपी एवं अवकाश प्रकरण निस्तारण हेतु समय सीमा तय करवाने की मांग की ।
*जिला महिला मंत्री चन्द्रकला भादाणी* ने शिक्षा विभाग में आनलाइन कार्यों की निर्भरता को देखते हुए शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को मासिक इन्टरनेट भता और एंड्रायड फोन उपलबद्ध करवाने, सेवानिवृति पर 300 उपार्जित अवकाश की सीमा को समाप्त करने, वेतन आहरण की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग सरकार से की । *नगरमंत्री राजेन्द्र कुमार* ने कम्प्यूटर शिक्षक के पदों का सृजन करने, हिन्दी व अग्रेजी अनिवार्य विषय पद आवंटन करने की मांग की।
प्रदर्शन में अशोक अग्रवाल, महेश छींपा,सविता राव,सुमन ओझा,विद्या पारीक,नीलम सक्सेना,प्रवीण टॉक,पूनम चन्द विश्नोई, बुलाकी हर्ष,मौहम्मद फैजल, सुरेश खेशवानी, सुभाष सोनी, आनन्द व्यास,विक्रमादित्य, संजय मारू,अमरदीप,मनोज पुरोहित, सुशील आचार्य,मंगलसिंह सहित अन्य पदाधिकारी शिक्षक नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सवाद प्रेषक

Author