
बीकानेर,(MNS) आचार्य वेणीदास परिवार का सामूहिक शिवपूजन कार्यक्रम गुरुवार को बीकाजी की टेकरी के पास स्थित आचार्य रघुनाथ बगीची में होगा। आचार्य वेणीदास परिवार के प्रतिनिधियों द्वारा इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रतिवर्ष महानंद मंदिर, धरणीधर मंदिर तथा रघुनाथ बगीची में बारी-बारी होने वाले इस परंपरागत आयोजन में बीकानेर शहर के आचार्य परिवार के समस्त सदस्य तथा उनके परिजन भागीदारी निभाते हैं। दशकों पुरानी इस परंपरा के तहत भगवान शिव का पूजन तथा विशेष श्रृंगार किया जाता है। इस बार कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक, श्रृंगार तथा विशेष पूजन होगा।
बुधवार को समाज की महिलाओं और पुरुषों की टोलियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आचार्य परिवार के प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया। उन्हें पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया। सम्पर्क टीमों ने आचार्य चौक, गोपेश्वर बस्ती, महानंद मंदिर क्षेत्र, धरणीधर कॉलोनी, जोशीवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क किया। गुरुवार को होने वाले आयोजन के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। शिव पूजन के बाद महाप्रसाद का आयोजन होगा।
बुधवार को घर-घर संपर्क करने वाली महिला टीमों का नेतृत्व कुसुम आचार्य, वीणा आचार्य और सीमा आचार्य ने किया। वहीं पुरुषों की टीम में सुरेश आचार्य, निर्मल आचार्य, मधु आचार्य, रामकुमार आचार्य, शिवकुमार आचार्य और ओम आचार्य ने भागीदारी निभाई।