
बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुक्तिधाम मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रामावतार कुमावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बिश्नोई ने अपने पिता भंवरलाल सियोल की धार्मिक और ज्ञानवर्धक भजनों से सजी पुस्तक भंवर भजनावली उपहार स्वरूप भेंट में दी। इस दौरान बिश्नोई ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को दंतौर सहित अन्य क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे सेवा कार्योँ से अवगत कराया। साथ ही उन्हें उक्त सेवाआश्रम में आने का निमंत्रण भी दिया। एडीएम रामावतार मीणा ने भंवर भजनामृत के भजनों को प्रेरणादायी बताए।