
बीकानेर,हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत डीलर, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स में हीरो एचएफ डीलक्स प्रो की भव्य लॉन्चिंग की गई, इस शानदार लॉन्चिंग को बिंछवाल थाना अधिकारी सीआई गोविंद सिंह चारण ने किया।
इस मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति विधायक पुत्र शिवकुमार सारस्वत,कृपारामजी चौधरी,सरपंच रामनिवास जी कुकना,विकास बंसल, रामनिवास चौधरी सबीर मोहम्मद, इंद्रकुमार बिनानी,धन्नाराम चौधरी व गणमान्य ग्राहक मौजूद रहे। राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के एमडी रामचंद्र धारणिया और रामरतन धारणिया ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। जनरल मैनेजर मदन शर्मा ने नई एचएफ डीलक्स प्रो की मुख्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया।
हीरो एचएफ डीलक्स प्रो की खास बातें:शानदार माइलेज,आरामदायक सफर,मजबूत इंजन व डिजिटल मीटर कंसोल,आकर्षक डिज़ाइन जो ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा।
लॉन्चिंग के दिन 10 एचएफ डीलक्स प्रो मोटरसाइकिल की बुकिंग की गई, ग्राहकों में इस नए मॉडल के लिए काफी उत्साह है।