Trending Now


बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा इंडियन सोसाइटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी के तत्वावधान में 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस के अवसर पर “विकिरण के दुष्प्रभाव एवं औषधीय पादपों द्वारा संभावित बचाव” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन में अमेरिका स्थित डॉयचे बैंक के निदेशक श्री पंकज ओझा, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिल रंजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, कैंसर विशेषज्ञ, शोधार्थी एवं संकाय सदस्य भाग लेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत विकिरणों के जैविक दुष्प्रभाव तथा उनसे बचाव में औषधीय पादपों की संभावनाओं पर आधारित शोध पत्रों का वाचन किया जाएगा। इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन महाविद्यालय की यूजीसी ग्रेडिंग में विशेष भूमिका निभाते हैं।

प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन को लेकर विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी पंजीकरण करवा रहे हैं।

Author