Trending Now


बीकानेर,6वीं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बीकानेर में भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के योग विभाग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 पदक* अर्जित किए।

विजेताओं में शामिल छात्र- छात्राऐं:

संध्या बर्गुजर– पारंपरिक, फॉरवर्ड बेंडिंग और सुपाइन श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक।
उमेश – ट्विस्टिंग एवं सुपाइन में स्वर्ण, फॉरवर्ड बेंडिंग में रजत पदक।
अजय धवल – पारंपरिक व हैंड बैलेंस में स्वर्ण, सुपाइन एवं फॉरवर्ड बेंडिंग में रजत पदक।
दिव्या जोशी – बैक बेंडिंग एवं सुपाइन में स्वर्ण पदक।
राम किशन – फॉरवर्ड बेंडिंग एवं ट्विस्टिंग में स्वर्ण पदक, पारंपरिक श्रेणी में रजत पदक व सुपाइन में कांस्य पदक।
पल्लवी चारण – सुपाइन व आर्टिस्टिक योग में स्वर्ण पदक।
अभिलाषा भार्गव – पारंपरिक, सुपाइन और फॉरवर्ड बेंडिंग में तीन रजत पदक।
ज्योति प्रजापत – फॉरवर्ड बेंडिंग और सुपाइन में रजत पदक।
मुन्नीराम साहू– पारंपरिक श्रेणी में रजत पदक।

इसके अतिरिक्त,देव किशन गोदारा ने पारंपरिक श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर डॉ. धर्मेश हरवानी (कोऑर्डिनेटर, SFS) ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों की यह सफलता यह दर्शाती है कि यदि सही दिशा और प्रशिक्षण मिले तो युवा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।”

वहीं डॉ. सीमा शर्मा (इंचार्ज, योग विभाग) ने कहा, “यह जीत हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।”

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से डॉ. हितेन्द्र मारू,प्रियंका,सपना कुमारी, एवं यशोवर्धिनी पुरोहित ने आधिकारिक दायित्व का सफल निर्वहन किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन, विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षकों ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author