Trending Now


बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता जनजागरूकता कार्यक्रम किये जाएंगे। बीकानेर, लालगढ़, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, सिरसा,हिसार, रामां आदि स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों एवं यात्रियों की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता का संदेश फैलाया गया।

इस अवसर पर कर्मचारियों, यात्रियों, सफाईकर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से “स्वच्छता शपथ ली, जिसमें उन्होंने यह संकल्प लिया कि-
“मैं स्वच्छता के प्रति सचेत रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके इस संकल्प को पूरा करूँगा। न स्वयं गंदगी करूँगा, न किसी और को करने दूँगा। मैं स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से, परिवार, कार्यस्थल और समुदाय से करूँगा और स्वच्छ भारत मिशन को गाँव-गाँव गली-गली फैलाऊंगा।”

स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया गया, यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया, पोस्टर व पंपलेट वितरित किए गए और स्वच्छता की महत्ता को रेखांकित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक  गौरव गोविल के निर्देशन में आयोजित इस अभियान का उद्देश्य आमजन में स्वच्छता के प्रति सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देना है, जिससे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “स्वच्छ भारत मिशन” को सशक्त रूप में आगे बढ़ाया जा सके।

रेलवे प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और रेलवे परिसरों में स्वच्छता सुनिश्चित करने में योगदान दें।

 

Author