
बीकानेर,मीणा समाज अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ,समस्त विभाग बीकानेर की जिला कार्यकारणी की बैठक संयोजक मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में नगर निगम के पास आयोजित हुई। बैठक में मीणा समाज के वरिष्ठ जन हरकेश मीणा एवं कन्हैया लाल मीणा को माला एवं साफा पहनाकर महासंघ की ओर से समाज गौरव सम्मान एवं शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना के काव्य संग्रह कैलाशी एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाएं जाने को लेकर रणनीति तय करने के साथ ही जिम्मेदारी भी सौंपी गई।जिलाध्यक्ष जयपाल मीणा ने कहा कि आदिवासी दिवस पर समाज की प्रतिभाओं एवं सेवानिवृत होने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा।जिला स्तरीय बैठक में संयोजक मोहर सिंह सलावद,जिलाध्यक्ष जयपाल मीणा,जिला महामंत्री मनीष काचरिया,सहायक आचार्य भरत लाल मीणा,डॉ.सुरेंद्र मीणा,ताराचंद मीणा,अजा जजा एवं पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई,पवन कुमार, लोकेश मीणा,हरकेश मीणा,जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह मीना,महासचिव बाबू लाल मीणा आदि उपस्थित रहें।