
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार गांवों और ग्रामीणों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति और सड़क सुदृढ़ीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहे हैं।
खाद्य मंत्री शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। गोदारा ने राजपुरा हुड़ान के नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि नए ट्यूबवेल के निर्माण से ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
खाद्य मंत्री ने छटासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सुरक्षा मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जाए। नव निर्मित कक्षों में अविलंब कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण के अलावा अत्याधुनिक सुविधाएं मिलें, इसका ध्यान रखा जाए। गोदारा ने खोड़ाला में भी नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। ग्रामीणों बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्त्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आया है।
दो उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का किया शिलान्यास
खाद्य मंत्री ने धीरदान के 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया और कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए संकल्पबद्ध है। उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को बीमारियों के इलाज, जांच व दवाओं के लिए ब्लॉक और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके पश्चात उन्होंने ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। गोदारा ने मलकीसर छोटा में भी 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कृत संकल्प है।
एनएफएसए के नए लाभार्थियों से किया संवाद,वितरित किए प्रमाण पत्र
इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नव चयनित लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा हक प्रमाण पत्र वितरित किए तथा लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति और परिवार को खाद्य सुरक्षा का हक मिले, इसके लिए राज्य सरकार पूर्ण गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के तहत प्राप्त समस्त आवेदनों की जांच करते हुए प्रत्येक पात्र परिवार का नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अन्त्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, सहायक अभियंता भरत तंवर, राजेश रोशन, प्रकाश नाथ, सावन पुरोहित, जिला परिषद सदस्य राजू दास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य हुकमा राम मेघवाल, जितेंद्र गोदारा, राहुल पारीक, सरपंच राधेश्याम भादू, बिसनाथ सिद्ध, मुरारी बेनीवाल, सतपाल गोदारा और रामस्वरुप मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।