बीकानेर। दीपोत्सव के मद्देनजर जिले की सुरक्षा व्यवस्था का खाका सेट कर दिया गया है। सभी बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस की निगाह रहेगी। शहर के मुख्य बाजारों में महिला व पुलिसकर्मी सादा वर्दी में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारी सुबह-शाम गश्त पर रहेंगे।
दीपावली के मद्देनजर पुलिस बाजार में संदिग्धों पर निगरानी रख रही है। महिलाएं-युवतियां व बुजुर्गों के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र की समस्त कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी एएसपी सिटी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया पर रहेगी। सदर व सिटी सीओ के अलावा पुलिस उप अधीक्षक धरम पूनिया, यातायात सीओ दीपचंद, पुलिस लाइन से पुलिस निरीक्षक किशनसिंह, लक्ष्मणसिंह सहयोगी रहेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार को सौंपी गई है। इनके सहयोगी सभी सर्किल के सीओ एवं थानाधिकारी होंगे।
२९ गश्ती दल, १४ फिक्स पिकेट लगाई
यादव ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए २९ गश्ती दल बनाए गए हैं जो शहर में २४ घंटे गश्त पर रहेंगे। आठ-आठ घंटे से ड्यूटी रहेंगी। १४ फिक्स पिकेटस लगाई गई है। छह विशेष मोबाइल दस्ते गठित किए गए हैं। दो चेतक भी तैनात की गई हैं, जिसमें सुबह-शाम दो पारी चलेगी। पहली पारी सुबह दस से नौ और रात को नौ से सुबह छह बजे तक रहेगी। एक पारी में तीन-तीन अधिकारी तैनात रहेंगे।
शराबियों व उत्पाती युवकों पर कसेंगे नकेल
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि त्योहार के मौके पर किसी तरह का खलल न हो इसके लिए आकस्मिक चेकिंग होगी। शराब पीकर वाहन चलाने एवं उत्पाती युवकों पर नकेल कसी जाएगी। तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने एवं हुड़दंग करने वालों के खिलाफ एमवी एक्ट, १५१ के तहत कार्रवाई करेंगे।