Trending Now


बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 39 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य समारोह कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय स्थित विद्या मंडप में सायं 4 बजे से आयोजित होगा।
कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के 39 वें स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों, किसानों के साथ संवाद सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों में वाद विवाद, एक्सटेम्पर, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों, शोध अनुसंधान, मूल्य संवर्धन उत्पादों आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Author