
बीकानेर,अध्यापक भर्ती-(लेवल-2) 2022 के रिवाइज परिणाम में नवचयनित अभ्यर्थियों के जिला आबंटन व नियुक्ति देने हेतु चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा निदेशालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने धरना स्थल पर पहुँचकर धरनार्थी चयनित अभ्यर्थियों की समस्या सुनी।इस अवसर पर सियाग ने कहा कि अध्यापक भर्ती-(लेवल-2) 2022 के परिणाम जून महीने में आ गए थे।एक माह बीत जाने के उपरान्त तथा चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद शिक्षा विभाग इन चयनित अभ्यर्थियों को जिला आबंटन व नियुक्ति जारी नहीं कर रहा है।यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों का अभाव में छात्र-छात्राओं को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश लेने के मजबूर होना पड़ रहा है,दूसरी ओर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
सियाग ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का सरकारी स्कूलों में शिक्षा में सुधार की बात इनके दोहरे चरित्र को साबित करती है।