Trending Now


बीकानेर,कूडो मार्शल आर्ट सोसाइटी बीकानेर के द्वारा 12वीं बीकानेर जिला कूडो चैम्पियनशिप का शानदार मुकाबलो के साथ समापन भौमिया भवन में हुआ।

चैम्पियनशिप के समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बी जे पी अशोक प्रजापत, डॉ तनवीर मालावत, उद्यमी, समाजसेवी विनोद गोयल, एड जितेंद्र पुरोहित, एड भगवान मारू ( विधि सलाहकार), नगेन्द्र सिंह शेखावत ( उपाध्यक्ष), प्रो सुनीता बिश्नोई, टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ तनवीर मालावत ने कहा कि इस तरह के खेल से साहस और आत्म विश्वास बढ़ता है , समाज सेवी व उद्यमी विनोद गोयल ने सभी कूडोकाजो को उनकी जीत पर बधाई और शुभकामना दी, जिला उपाध्यक्ष बी जे पी अशोक प्रजापत ने कहा कि ऐसे साहसिक खेलो में बच्चों को भाग दिलाना चाहिए, अतिथि के रूप में उपस्तिथ सुनीता बिश्नोई ने सभी खिलाडियों को मार्शल आर्ट के सिद्धांतों को जीवन में उतारने तथा निरन्तर करते रहने के लिये कहा। नगेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीभगवान मारू, टैक्नीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन ने अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट किफी एसोसिएशन के नियमो के तहत, कूडो इंडिया के मुख्य कोच हांशी मेहुल वोरा की प्रेरणा और नेतृत्व में किया गया है।

सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 150 अधिक खिलाडियों के विभिन्न आयु और भार मुकाबलें मे जिसमें महिला वर्ग में धीमहि पांडे, अनुश्किता यादव, प्रानशी शर्मा,काशिका, रितिका राठौड़, रिधिमा, कनक स्वामी, सौम्या जनागल, ताश्वी अग्रवाल, दित्या तमेश, निविता यादव, अंकिता मारू, हियाँशी शेखावत, कृतिका शर्मा, दिशा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, प्रियदर्शनी शेखावत, डिंपल, निहारिका धामु ने गोल्ड तथा पुरुष वर्ग मे चारविक बजाज, निश्वन्त व्यास, राघव माधव, सवित, शौर्य सेठिया, शिवाय भोजक, , हितांश, हार्दिक पारीक, यजुर्व पांडे, गतिक अनुसुत, तनिष्क सैन, मोहमद दानिश शेख, चिरंजीव तिवारी, शशि गहलोत, मोहित प्रजापत, मेघांश सिंह ने गोल्ड मैडल हासिल किये, चैंपियनशिप के बेस्ट फाइटर का अवार्ड आरोही शर्मा, डिम्पल रामावत व मेल वर्ग में हार्दिक पारीक, करनवीर सारस्वत ने हासिल किये इन्हें 1500 – 1500 नगद राशि के साथ ट्रॉफी दी, चैंपियनशिप में सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंसेई योगेश्वर बारसा, सेंसेई सिद्धांत जोशी, सेंसेई नदीम हुसैन, सेंसेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेंसेई रोहित भाटी ने रेफरीशिप की।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और कूडोकाजो ने भारत माता का जयकारे लगाते हुए राष्ट्रगान गाया। व उपाध्यक्ष सेंसेई सोनिका सैन ने सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का सञ्चालन ज्योति प्रकाश रंगा किया।

Author