
बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा आस्था उमंग ,सौंदर्य और प्रेम का उत्सव सावन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के दिशा निर्देश अनुसार डॉ. सुमन चौधरी व फ़ाउंडेशन की पूरी टीम के द्वारा बीकानेर के कृष्ण आंगन में आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. रूमा देवी, विशिष्ट अतिथि सुशीला रामेश्वर डूडी, डॉ. विमला, मीरा मंडा एवं टी .एन ज्वेलर्स संचालक अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया! डांस ,रैंप वॉक , चम्मच दौड़ , म्यूजिकल चेयर, बैलून गेम मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मीरा सिरोही ने तेजा गायन किया, महोत्सव में सावन क्वीन का ताज कंचन रियाड को दिया गया,
द्वितीय सावन क्वीन रनर अप रही जूली,
तृतीय रनर अप रही विमला तरड़, रैंप वॉक में विनर रही सुषमा, रैंप वॉक में रनर अप रही मालती, तृतीय रही बबीता,
चम्मच दौड़ विजेता रही प्रीति, रनर अप अनु गोदारा, बैलून कंपटीशन में प्रीति,
म्यूजिकल चेयर में विनर रही सुनीता मंडा, कार्यक्रम में नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया रूमा देवी अपने उद्बोधन में संस्कृति बचाने एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कही सोच से कहीं अधिक उत्साह व उमंग भर रहा सावन महोत्सव
कार्यक्रम के आयोजक रही डॉ. सुमन मंडा .
मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया ताकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर निर्भरता को ख़त्म किया जा सके ।हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य भी यही है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण को बचाना । इस दौरान कार्यक्रम के दौरान सभी को बैग और पौधे वितरित किए गए डॉ .विमला ने गुरु शिष्य की परंपरा से अवगत कराया आज की पीढ़ी को श्रीमती शांता गोदारा ने बताया ऐसे सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर होनी चाहिए बहुत ही शानदार ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा सभी ने संस्था की पूरी टीम को धन्यवाद दिया