
बीकानेर,शहर के नयाशहर थाना इलाके में जबरन धर्मांतरण के मामले में एक घर को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। संगठनों का आरोप है कि नयाशहर थाने के पास स्थित कब्रिस्तान के निकट एक गली में रविवार को बड़ी संख्या में बाहरी लोग जमा थे। इनमें बच्चे भी शामिल थे।संगठन के सदस्यों का आरोप है कि इस दौरान एक महिला पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। घर में मौजूद लोगों के साथ हिंदू संगठनों की हाथापाई भी हुई। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक,घर में बच्चों व महिलाओं सहित करीब दस लोग मौजूद थे। इन सभी को पूछताछ के लिए नयाशहर थाने लाया गया है। मौके से धर्म विशेष से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं। इसके अलावा फोटो,पुस्तकें,धार्मिक ग्रंथ और कई अन्य सामान भी मिले हैं। कुछ हस्तलिखित पर्चियां भी बरामद हुई हैं,जिनमें धर्म विशेष के बारे में लिखा गया है।हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का आरोप है कि घर में लंबे समय से धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। शैलेष गुप्ता,कैलाश भार्गव,विजय उपाध्याय,हरिकिशन और जितेंद्र गहलोत सहित कई लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि बीकानेर के कब्रिस्तान के पास एक घर में धर्मोंतरण की गतिविधियां चल रही थीं। शिकायत मिलने पर विभिन्न संगठनों के सदस्यों और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे,जहां कई आपत्तिजनक सामग्री मिली। रुपयों से भरा एक बैग भी था,जिस महिला के पास ये बैग था,वो वहां से भाग गई। पुलिस कार्रवाई में ये महिला नहीं आई। भार्गव ने आगे कहा- हमें किसी धर्म से आपत्ति नहीं है लेकिन सनातन धर्म के लोगों को जबरन दूसरे धर्म में डालने की कोशिश हम स्वीकार नहीं करेंगे।सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि मौके पर बारह-तेरह लोगों के साथ कुछ परिवार मौजूद थे। चित्तौडग़ढ़ निवासी अजीत दास,जो बीकानेर में अपने ससुराल में रहता है,पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है। एक कागज में तलवार उठाने के बारे में लिखा मिला है,जिसके संदर्भ की जांच की जा रही है। जबरन धर्मांतरण के प्रमाण मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।