
बीकानेर,कोलायत,हरियाली तीज के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के तहत आज पंचायत समिति कोलायत में खण्ड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति कोलायत के विकास अधिकारी वीरपाल सिंह ने की। इस अवसर पर विश्ष्टि अतिथि राजस्व अधिकारी दिनेश कुमार बिश्नोई (तहसीलदार हदां) मौजूद रहे। साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील जैन, सीडीपीओ अधिकारी श्रीमती राजेश, वन रेंजर विक्रम सिंह, कोलायत सरपंच बजरंग लाल सहित अनेक अधिकारी विभिन्न विभागों से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंचायत समिति के समस्त कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें पंचायत समित के कर्मचारीयों द्वारा लगभग 500 पौधों का पौधारोपण किया गया। प्रत्येक कर्मचारी ने 10 पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक अभियंता राघवेंद्र बिका, सहायक विकास अधिकारी महावीर सिंह, भवानी सिंह शेखावत, रश्वंत राय, मुल्तान पंवार, वरिष्ठ सहायक भगीरथ मीणा, ब्लॉक समन्वयक मोहित किराडू, कनिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह, मूलचंद बडगुजर, राजू सिंह, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संजय नाथ, शैलेन्द्र सिंह, मनरेगा लेखा सहायक भवानी सिंह, रामकुमार पुरोहित समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सभी उपस्थितजन ने वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण में अपने योगदान को महत्व देने का संदेश दिया। इस तरह, सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से वृक्षारोपण महाअभियान का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।