
बीकानेर,हजरत ख्वाजा गरीब नवाज चैरिटेबल ट्रस्ट मोहल्ला व्यापारियान बीकानेर द्वारा कुरैशी समाज की कक्षा 10 वी व 12 वीं मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और नीट मे 2 सलेक्शन होने वाले छात्र छात्राओ का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कक्षा 10 में 22 व कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग में 13 कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 10 छात्र-छात्राओ ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किये और नीट में रोजा व अमन 2 कक्षा 10 में मोहम्मद रजा 94.89% मोहम्मद सुहैल ने 94.33% ईस्मत नाज ने 90.67% अख्तर हुसैन ने 90.67%
12 वीं विज्ञान वर्ग में मोहम्मद साहिल 93.20%
रिजवाना ने 90% कुबरा सुलेमानी ने 89.80%
12 वीं कला वर्ग में समीरा ने 85.60% निशा ने 85% साहिल ने 83.40% अंक प्राप्त कर कुरैश समाज का नाम रोशन किया इस अवसर पर खिदमतगार खादिम सोसायटी का भी सम्मान किया गया है
छात्र-छात्राओं का मेडल स्मृति चीन प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा अधीक्षक पीबीएम अस्पताल विशिष्ट अतिथि खान मोहम्मद आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम व अध्यक्षता कर रहे
डॉ.कारी मोहम्मद असगर फरीदी व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने सम्मान किया
प्रोग्राम की शुरुआत मोहम्मद दानिश गोरी ने तिलावत ए कुरान पाक व नात शरीफ की अतिथियों का शब्दों से स्वागत व ट्रस्ट की गतिविधि की जानकारी मोहम्मद साजिद ने दी अतिथियों का माला साल साफाव व स्मृति चिन्ह देकर प मोहल्ले के नूर मोहम्मद, अख्तर हुसैन, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद यूसुफ, हाजी खुर्शीद गोरी, मोहम्मद रफीक ने स्वागत किया
अपने संबोधन में डॉक्टर वर्मा ने कहा छात्र-छात्राओं को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए एक लक्ष्य को चुनना चाहिए और फिर लीन होकर पढ़कर मेहनत करनी चाहिए वह छात्र उस लक्ष्य को आवश्यक रूप से प्राप्त कर लेगा
खान मोहम्मद साहब ने कहा शिक्षा शेरनी का दुध हे जो पीयेगा वो धाडेगा हमे फिजुल खर्च को बचा कर अपने बच्चो की शिक्षा कर खर्च करना चाहिए उन्होंने आज के साइबर क्राइम पर बच्चों को जानकारी दी
कारी मोहम्मद असगर फरीदी ने अतिथियों व आगंतु का आभार व्यक्त किया मंच का संचालन नासिर जैदी ने किया