Trending Now


बीकानेर,कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में आज गौशाला कमेटी के द्वारा हरियाला राजस्थान अभियान के दौरान एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ गौशाला के अध्यक्ष मोहनलाल गोदारा, भामाशाह पेमाराम गोदारा, गौशाला के भूमि दानदाता रूघाराम मुंड, रामप्रताप सारण, सांवरदास स्वामी, भगवान दास, परमेश्वर, अगर सिंह कोटासर,कोजुनाथ, आदि ने गौशाला परिसर में हरियाली तीज पर पौधारोपण किया गया ।

Author