Trending Now


बीकानेर,धन के साथ मन मे समाज हितार्थ विसर्जन का भाव अति आवश्यक।. भीखमचंद पुगलिया।.. सेवाकार्यों मे वर्षों से सतत सेवारत शहर की अग्रणी संस्था नागरिक विकास परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा धर्मचंद्र भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता / श्रीडूंगरगढ़ के आर्थिक सौजन्य से क्षय व शवसन रोग विभाग पी बी एम अस्पताल, बीकानेर के दोनों सेक्शन मे ऑक्सीजन आपूर्ति लाइन का लोकार्पण समारोह दोपहर एक बजे इसी विभाग के सभागार मे आयोजित किया गया. लोकार्पणकर्ता बीकानेर के समाज सेवी, धर्म प्रेमी भामाशाह, गौ भक्त देव श्री के नाम से सुविख्यात श्री देवकिशन चांडक थे. उन्होंने पुगलिया ट्रस्ट और परिषद के इस जनोपयोगी कार्य की झूब सराहना की। ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी, आर्थिक सौजन्यकर्ता, विभिन्न संस्थानो के पदाधिकारी, प्रमुख भामाशाह, श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, विनम्र और शालीन स्वभाव के धनी श्री भीखमचंद पुगलिया ने अपने उदगार प्रकट करते हुए कहा कि व्यक्ति के पास धन के साथ समाज हितार्थ मन से विसर्जन का भाव भी होना अति आवश्यक है और तभी मानव जीवन कि सार्थकता है उन्होंने इस पुण्य कार्य मे उन्हें सहभागी बनाने पर परिषद का व अस्पताल का आभार जताया.। मुख्य अतिथि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ संजीव बुरी ने इस सेवा कार्य को रोगियों के लिए अति उपयोगी बताया..। बाल संत छैल बिहारी जी ने अपने आशीर्वाद और मंगल उदबोधन दिया.। स्वागत उदबोधन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने रखा जिसमे उन्होंने परिषद की स्थापना से ले कर अब तक संचालित स्थायी और अस्थायी गतिविधियों की जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट के मुख्य सूत्रधार, प्रेरणास्त्रोत, प्रेरक श्रीगोपाल राठी जो परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष, मंत्री पद पर अपनी सेवाये दे चुके है ने इस सेवा गतिविधि के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से स्वसन रोग से पीड़ित रोगी को यह सेवा निश्चित रूप से राहत देगी. उन्होंने समारोह अध्यक्ष, लोकार्पण कर्ता, आर्थिक सौजन्यकर्ता, मुख्य अतिथि, सभी चिकित्स्कों, प्रबुद्धजनों का हृदय से आभार जताया.। क्षय व स्वसन रोग विभाग अध्यक्ष डॉ मानक गुजरानी जिनके निर्देशन, देखरेख मे ये सारा कार्य संपादित हुआ, ने इस सेवा कि महत्ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप ने भी जीवन की सार्थक उपयोगिता के बारे बताया. कार्यक्रम संचालन परिषद उपाध्यक्ष विजयराज सेवग ने किया । मंचस्थ अतिथियों का निर्मल पुगलिया, कांति पुगलिया, राजू हीरावत, समाज सेवी श्री रामदेव बोहरा, रामकिशन राठी, मांगीलाल राठी, विशाल स्वामी, सुरेश भादानी, जगदीश प्रसाद भाम्बू एडवोकेट, सत्यनारायण स्वामी, बजरंग पारीक, रणवीर सिंह खींची, तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा के मंत्री श्री मालचंद सिंघी, देव किसन पेड़ीवाल इत्यादि ने माल्यार्पण, शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. इस अवसर पर एस पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के पूर्व वाइस प्रिंसिपल डॉ नोरंग महावर ने श्रीडूंगरगढ़ को भामाशाहो की जन्मभूमि बताया. इस अवसर पर प्रेम बुच्चा, मेघराज टाक, त्रिलोक गहलोत शाकद्विपी ब्राह्मण महासभा के सचिव संजय शर्मा, डॉ संतोष चांडक, डॉ राजीव सौगात, डॉ मदान गोपाल भटड़, रमेश शर्मा बालकिशन, नरेन्द्र सिद्ध, ठेकेदार, अशोक दर्जी, मनमोहन राठी, आदि बड़ी तादाद मे प्रबुद्धजन समारोह मे शरीक हुए. ललित कुमार बाहेती ने सभी का आभार जताया.. समारोह की अध्यक्षता तेरापंथ भवन उपरलो के पूर्व अध्यक्ष, प्रसिद्ध भामाशाह, सक्रिय कार्यकर्ता श्री रिधकरण लूणीया ने की. श्री लूणीया ने परिषद और भीखमचंद जी पुगलिया के इस सेवा कार्य को महान पुनीत कार्य बताया.

Author