Trending Now


बीकानेर,निकटवर्ती ग्राम पूनरासर में हर वर्ष भादवे में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले को लेकर पहली बैठक शनिवार शाम पूनरासर हनुमान ट्रस्ट कोलकाता के ट्रस्टी मोटू लाल हर्ष के निवास पर हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी पूनरासर निवासी बजरंग पारीक ने की।

बैठक की जानकारी देते हुए पारीक ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को पूनरासर हनुमान जी मंदिर में वार्षिक मेला भरेगा। उसे मेले को लेकर आज आयोजित हुई पहली बैठक में आवश्यक तैयारियां की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी ट्रस्ट की तरफ से मेलार्थियों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर व धर्मशाला सहित विभिन्न कमरों की साफ सफाई, रंगरोगन, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास आदि की व्यवस्था सुचारू की जाएगी। इसको लेकर बैठक में गंभीरता से विचार विमर्श हुआ।

ट्रस्टी बजरंग पारीक ने बताया कि आगामी दिनों में ट्रस्ट के सभी सदस्य जिला प्रशासन से भी मुलाकात करेंगे। तथा उन्हें 30 अगस्त को पूनरासर में भरने वाले मेले के लिए न्यौता भी देंगे। साथ ही मेले से पूर्व मेलार्थियों के हित में प्रशासनिक सहयोग को लेकर भी चर्चा करेंगे। जल्द ही ट्रस्ट के सदस्य जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सहित क्षेत्र के डीएसपी व थाना अधिकारी से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में बजरंग पारीक व मोटू लाल हर्ष के अलावा संपतमल पारीक तथा हंसराज बांठिया भी मौजूद थे।

Author