Trending Now












बीकानेर, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का आठ वां राजस्थान राज्य सम्मेलन 20 व 21 नवम्बर को बीकानेर में होने जा रहा है, सम्मेलन को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए आज बीकानेर में सम्मेलन हेतु स्वागत समिति का गठन किया गया, सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष श्री डुंगरगढ विधायक श्री गिरधारी महिया व सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा को चुना गया, स्वागत समिति के उपाध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा, डॉ सीमा जैन व किसान नेता जेठाराम लाखुसर, कोषाध्यक्ष मुखराम गोदारा, सह सचिव राजेंद्र सिंह भाटी, सुंदर बेनिवाल, ओमप्रकाश ज्याणी व कार्य कारिणी सदस्य चारू चौधरी, ओपी सिद्ध, शिव लाल लॉयल, नारायण मेघवाल, हीरा लाल, सोनू प्रजपत, भँवर लाल लाखुसर, रमेश मितड़, शिसपाल लाखुसर, करना राम मेघवाल, लिच्छु राम सारण चुने गए, स्वागत समिति के गठन के लिए राज्य प्रयवेक्षक पूर्व विधायक पवन दुग्गल व राम रतन बगड़ीया उपस्थित रहे, सम्मेलन के प्रयवेक्षक पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि खेत मजदूर व नरेगा मजदूर कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं मजदूर व किसान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं उनकी लडाइ साझा है किसान मजबूत होने पर ही खेत मजदूर मजबूत होगा, उन्होंने बीकानेर के खेत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संगठित करने का आह्वान किया , मीटिंग में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया, बैठक की अध्यक्ष अंजनी शर्मा ने प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया!

Author