Trending Now


बीकानेर,अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय सभागार में नेशनल कान्फ्रेंस ऑन केपेसिटी बिल्डिंग फाॅर कम्युनिटी एंगेजमेंट का आयोजन किया गया।
गायत्री परिवार बीकानेर ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय सभागार में सामुदायिक सहभागिता हेतु क्षमता निर्माण पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आये युवाओं द्वारा समाज विशेष क्षेत्र में किये गये लोक कल्याणकारी कार्यों की प्रस्तुति की गई। इस नेशनल कान्फ्रेंस में डिवाइन इंडिया यूथ एशोसियेशन दिया जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत बीकानेर द्वारा मेडीविजन के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र एवं सेवाबस्ती में किये जनकल्याणकारी कार्यों का स्क्रीन प्रजेंटेशन दिया गया। धनंजय सारस्वत देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रजेंटेशन के उपरांत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रो वाईस चांसलर डाॅ चिन्मय पंड्या, रिषिकेश ऐम्स इंस्टीट्यूट के डाॅ संतोष कुमार एवं सेंटर फाॅर इमर्जिंग टेक्नोलॉजीस फाॅर सस्टेनेबल डवलपमेंट के प्रोफेसर आनंद कृष्ण पलप्पली द्वारा धनंजय सारस्वत को प्रतिक चिन्ह, साहित्य व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान प्रदेश टीम संयोजक एवं आईआईटी जोधपुर के प्रोफेसर विवेक विजय ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता हेतु युवाओं में क्षमता का निर्माण करना है। युवाओं की क्षमताओं को नई दिशा देने और प्रगति पथ पर बढ़ने के लिए उचित मंच प्रदान करना है। जिससे वे स्वयं श्रेष्ठ नागरिक बन सके और दूसरों को उत्कृष्ट बनाने में अपनी क्षमताओं का सदुपयोग कर सके। इसी से हमारा भारत देश विश्व में एक विशिष्ट पहचान बन सके। धनंजय सारस्वत के प्रतिष्ठित देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में प्रजेंटेशन देने और उनको सम्मानित किये जाने पर बीकानेर गायत्री परिवार जिला समन्वयक मुकेश व्यास, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा, सह प्रबंध ट्रस्टी इंजीनियर अमरसिंह वर्मा, रामकुमार चौहान, राधेश्याम नामा, योगाचार्य शिव कुमार शर्मा, अविनाश गोयल, भारत भूषण गुप्ता, शशांक गंगल, प्रवीण तंवर, शोभा सारस्वत, ललिता शर्मा तथा सरला चौधरी ने प्रसन्नता जताई।

Author