Trending Now


बीकानेर,विशाल नशा मुक्ति जन जागरण पदयात्रा पोस्टर का विमोचन पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद पूर्व पार्षद रमजान कच्छावा कोटगेट मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी ने डॉक्टर कन्हैया कच्छावा द्वारा 24 जुलाई 2025 को नथूसर गेट से जूनागढ़ तक विशाल नशा मुक्ति जन जागरण पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए मकसूद अहमद ने कहा डॉ कन्हैया कछावा का यह कार्य सारानीय हे आज नशे का प्रचलन बढ़ रहा है हमारे युवा नशे में लिप्त होकर अपने शरीर के साथ-साथ अपने जीवन को नष्ट कर रहे हे नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं बल्कि परिवार और समाज को भी नष्ट कर रहा है हमें डॉक्टर कच्छावा के साथ जुड़कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए
डॉक्टर कच्छावा ने भी नशे के नुकसान पर प्रकाश डाला रमजान कच्छावा स्माइल खिलजी ने भी अपने विचार रखे

Author