औधोगिक इकाइयों को टोल शुल्क में मिली राहत-जुगल राठी

बीकानेर,शोभासर, बदरासर औद्योगिक क्षेत्र के पास टोल नाके पर लिये जा रहे शुल्क पर गंभीरता से पहल करते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने संबंधित विभाग से समन्वय कर औद्योगिक इकाइयों को टोल शुल्क में राहत दिलाने में सफलता प्राप्त की है।
जुगल राठी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में कच्चा माल लाने व ले जाने तथा तैयार माल के परिवहन में बार-बार टोल प्लाजा से गुजरना पड़ता है, जिससे उद्यमियों पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ता है एवम सभी कमर्शियल वाहनों पर ज्यादा दरों से लगने वाले शुल्क से उद्योगपति पीड़ित हैं। इसके अलावा उद्योगपतियों के आवागमन हेतु उपयोग में आने वाले वाहन पर भी दिन में अनेक बार टोल शुल्क देना पड़ता है । इस समस्या से जूझ रहे शोभासर, बदरासर के उद्योगपतियों ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए जुगल राठी के नेतृत्व में शोभासर, बदरासर आद्योगिक एसोसिएशन के बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने टोल प्लाजा के अधिकृत प्रतिनिधि सोनू से वार्ता की। तीन घंटे चली वार्ता में गहन चिंतन मनन हुआ, अंततः औद्योगिक इकाइयों के वाहनों को टोल शुल्क में राहत प्रदान करने पर सहमति बनी व उद्योगपतियों के स्वयं के उपयोग में आने वाले वाहन को टोल से मुक्त करवाकर बड़ी राहत प्रदान की गई ।
शोभासर, बदरासर एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघाराम गोदारा ने इस सफलता पर खुशी जाहिर की व इसे उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे उत्पादन लागत में कमी आएगी व स्थानीय उद्योगों को गति मिलेगी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि बहुत ही शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सहमति बनी व उधोग जगत को बहुत बड़ी राहत मिली । इस अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप बुडानिया, कोषाध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी, प्रेम पडिहार, चन्द्रेश विश्नोई, जितेन्द्र, सुभाष सियाग सुभाष तर्ड, कुलदीप शेखावात, भुनेश्वर एवं ट्रक ऑपरेटर संस्थान, बस ऑपरेटर संस्थान के प्रतिनिधि आदि सभी मौजूद लोगो ने जुगल राठी व संबंधित टोल प्रबंधन का आभार जताया।