
बीकानेर,नोखा रोड, गंगा शहर स्थित रिद्धि सिद्धि गार्डन में गणेश मंदिर का प्रथम वर्ष महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एफसी सोहनलाल बेद और विशिष्ट अतिथि पुखराज जी चोपड़ा के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और मंत्रोच्चारण के साथ सभी इष्ट देवों के आह्वान से हुआ। इसके पश्चात बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी। रिद्धि सिद्धि परिवार की बालिकाओं ने भजन और समूह नृत्य के माध्यम से सुंदर रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिसने सभी का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने शैक्षणिक और खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। मंच संचालन शगुन, मधु और धारवी ने शानदार ढंग से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोहनलाल जी बेद को भगवान राम की प्रतिमा और विशिष्ट अतिथि पुखराज चोपड़ा को भगवती करणी माता की प्रतिमा भेंट की गई।महोत्सव समिति के सदस्य जेठ मलजी रामावत और लक्ष्मण रामावत ने गणेश वंदना और प्रकृति प्रिय क्लासिक गीत प्रस्तुत किया, जबकि नारायण सोनी ने भक्ति भरे गणेश भजन से समां बांधा। पूर्णाहुति के अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ रिद्धि सिद्धि परिवार ने गणेश आरती की। लक्ष्मण रामावत ने श्रद्धेय गौलोक वासी स्व. सुमेर मलजी दफ्तरी को भावुकता के साथ याद किया। आयोजन समिति के सदस्यों लक्ष्मण रामावत, सुधीर कुमार सोनी, नवरतन सुराणा, मनोज गुलगुलिया, प्रदीप जैन, विनोद रामावत और भानू सोनी की टीम ने समन्वय के साथ इस अनुष्ठान को सफल बनाया। सभी मेहमानों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।