Trending Now


बीकानेर,देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे “रिटेल आउटरीच प्रोग्राम” के अंतर्गत बीकानेर मंडल का प्रमुख आयोजन आज गरिमामयी रूप में स्थानीय प्रताप सभागार, राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डूंगर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली से उप महाप्रबंधक विष्णु लाल बाना, मंडल प्रमुख राजेन्द्र मोहन शर्मा एवं उप मंडल प्रमुख श्याम नारायण पांडे मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंडल प्रमुख राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि बैंक आज रिटेल, कृषि, एमएसएमई और कॉर्पोरेट ऋण जैसे सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह आयोजित एग्री आउटरीच प्रोग्राम की सफलता के बाद अब बैंक रिटेल ऋण योजनाओं को लेकर देशभर में यह अभियान चला रहा है ताकि गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण एवं व्यक्तिगत ऋण जैसी योजनाओं की जानकारी सीधे आम नागरिकों तक पहुँचे।

उप महाप्रबंधक विष्णु लाल बाना ने बैंक की रिटेल योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बैंक ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न ऋण योजनाएं सरल प्रक्रिया, न्यूनतम दस्तावेज और उचित ब्याज दरों पर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने इसे आम नागरिक के जीवनस्तर को बेहतर बनाने में सहायक बताया।

मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने वक्तव्य में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता एवं सशक्तिकरण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बैंक की ग्राहक-केन्द्रित नीतियों की सराहना करते हुए इसे समाज के हित में आवश्यक बताया।

इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख एस.एन. पांडे और मिड कॉरपोरेट ब्रांच बीकानेर से नीरज गर्ग ने भी अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शाखा प्रबंधकों एवं आमंत्रित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन जूही कश्यप द्वारा किया गया और कार्यक्रम में मंडल कार्यालय बीकानेर के प्रमुख अधिकारी गिरधारी लाल मीणा, विक्रम मीणा, दीपक चौधरी, रोहिताश चौधरी, रामपाल जाट, विक्रम सिंह पुनिया, राम प्रताप गोदारा, चंद्रकांत व्यास, दीपक हर्ष, वासुदेव खत्री, अरविंद भारद्वाज, अमित धवल, ममता कुमारी – सहित बीकानेर मंडल की सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

Author