Trending Now

 

 

 

बीकानेर, खत्री मोदी समाज कार्यकर्ताओं ने पीबीएम सर्जरी विभाग ओपीडी हेतु रोगियों की सेवार्थ एयरकंडीशन भेंट किया । पीबीएम अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मनोहर लाल दवां, ई एम डी नोडल डॉ जितेंद्र पुरोहित, ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ एल के कपिल ने समाज कार्यकर्ताओं के इस योगदान की सराहना की। खत्री मोदी समाज के भामाशाह प्रेरक श्योदन सिंह, दिनेश मोदी, अशोक खेमानी ने रोगियों की सेवार्थ समाज का संकल्प जताया

Author