Trending Now


बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने आज नव पद स्थापित सम्भागीय आयुक्त विश्राम मीणा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही अध्यक्ष जुगल राठी ने औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जुगल राठी ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत औद्योगिक इकाइयों के आस-पास खाली स्थानों को चिन्ह्ति कर यहां पौधारोपण किया जाएगा, जिसकी रख-रखाव सम्बन्धित समस्त जिम्मेवारी औद्योगिक मालिक सहित व्यापार मण्डल की रहेगी। प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश मे पौधारोपण अभियान चल रहा है, इसी के अर्न्तगत बीकानेर में व्यापार मण्डल द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। जिस पर सम्भागीय आयुक्त ने व्यापार मण्डल के इस प्रस्तावित कार्यक्रम की सराहना की। सचिव संजय जैन सांड सभी सदस्यों का परिचय करवाया और बताया कि व्यापार मण्डल के कई कार्य चल रहे है जिनमें जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय है व्यापार मण्डल एवं जिला प्रशासन सयुक्त रूप से कई कार्यो को संचालित कर रहे है। प्रदेश को हरा-भरा करने एवं प्राण वायु की कमी को दुर करने व तापमान को स्थिर रखने जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषयों पर सजकता पूर्वक राज्य सरकार कार्य कर रही है। इसमें व्यापार मण्डल अपनी एसोसिऐट संस्थाओं के साथ लग कर पौधारोपण कार्य को गति देंगे। इस प्रतिनिधि मण्डल में उपाध्यक्ष वैद अग्रवाल, सह-सचिव इमरान राठौड, रामदयाल सारण, वरिष्ठ सदस्य जानकी प्रसाद हर्ष, प्रचार मंत्री सुशील यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद भोजक, विजय बाफना, शांन्ति लाल कोचर, भंवर सिंह राजपुरोहित, राजु मेहरा, कुलदीप रंगा साथ रहें।

Author