Trending Now


बीकानेर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ) के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा ग्राम पंचायत जैतपुर तहसील लूणकरणसर में रालसा वन,सृजन की सुरक्षा, हरित बालिका योजना 2025 का कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस योजना में महिलाओं को सशक्त बनाए जाने एवं बालिकाओं को आआआगे बढ़ायें जाने एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों की दर में कमी लाने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव मांडवी राजवी द्वारा कन्या भ्रूणहत्या को रोकने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने,पोक्सो अपराधों की रोकथाम करने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने विधिक जागरूकता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के संबंध में जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में लूणकरणसर के उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, राजस्व तहसीलदार एवं वन विभाग , चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे प्रधानाध्यापिका गुरमीत कौर आद्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया शाला परिसर में बालिकाओं के नाम से पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य पुष्पेंद्र चौधरी, सचिव राकेश जोशी उपस्थित रहे संयोजन श्रेयांस बैद ने किया।

Author