
बीकानेर,शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जोधपुर बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।देर रात कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक नर्सिंग के छात्र बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय खुमाना राम और 24 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।