Trending Now












बीकानेर,पर्यावरण संरक्षण के लिए इस बार भी गोबर के दीपक से जगमगाएगा। इन दीपक को जलाने के बाद इसको खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। बीकानेर में पहली बार गोबर के दीपक जगमगाएंगे। खास बात ये है कि गोबर के दीपक से होने वाली कमाई भी गायों के चारे-पानी पर खर्च होगी। पहले ही साल में बीकानेर में एक लाख रुपए के गोबर के दीपक बेचे जा चुके हैं। पहली ही बार में धनतेरस से पहले 40 हजार दीपक बिक चुके हैं। पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन इन दीपकों को गमले में विसर्जित किया जा सकेगा। दो संस्थाओं ने दीपक बनाए हैं। दीपों के साथ-साथ गोबर के गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी बनाई गई है।

Author