
बीकानेर,बीकानेर में आज शाम हुई तेज बारिश ने सड़को को तरबतर कर दिया। बारिश से लोगो को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। पूरे दिन गर्मी और उसम से परेशान लोगो को शाम को आई अच्छी बारिश ने राहत दी। करीब आधे घंटे तक आई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वही बारिश के चलते कई सड़को पर जल भराव होने से लोगो को आवागमन में भी परेशानी हुई।बारिश आने से किसान में भी ख़ुशी देखी जा रही है। मौसम विभाग की मानने तो आने वाले दिनों में भी जिले में अच्छी बारिश की संभावना है।