
बीकानेर,यज्ञोपवीत संस्कार में 21 बटुको का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया इस अवसर पर निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य तीनों वर्णों को गायत्री जप का अधिकार है और वह अधिकार उपनयन संस्कार यज्ञोपवीत संस्कार के बाद ही प्राप्त होता है यज्ञोपवीत संस्कार के द्वारा तीनों वर्ण विजयत्व को प्राप्त करते हैं इसलिए
प्रत्येक ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य को शास्त्र में वर्णित आयु अनुसार यज्ञोपवीत संस्कार करवाना चाहिए
पंडित विजय कुमार व्यास शिव शंकर व्यास के आचार्यत्व में यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। कल गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मठ में प्रातः 7.00बजे समाधी पूजन व 8बजे पूज्य महाराज का पूजन व गुरु दीक्षा प्रारंभ की जाएगी।इस अवसर पर ट्रस्टी श्री भवानी सिंह राठौर ,वैद्यश्री वाचस्पति जोशी,पं मुरली मनोहर व्यास, मोडाराम सोलंकी ,पं.अशोक कुमार उपाध्याय सींथल, श्री मोहन सोनी ,ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा पं यज्ञ प्रसाद शर्मा ,भवानी पूजा री, पं नारायण शर्मा योगेंद्र कुमार दाधीच आदि लोग उपस्थित थे।