
बीकानेर, रानीबाजार स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजित किया, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताई। इस जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान के लिए कहा गया।
यह जनसुनवाई कांग्रेस पार्टी के “जनहित संवाद” अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना, समझना और समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है।
इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल तथा वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने जो समस्याएं रखीं,उनमें प्रमुख समस्याएं निम्नानुसार है:-
🔹 किसानों की सिंचाई,खाद की अनुपलब्धता व बिजली से जुड़ी समस्याएं
🔹 राशन वितरण में अनियमितताएं
🔹 शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी शिकायतें l
इस अवसर पर सियाग ने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनसेवा कर आमजन का भरोसा जितने का काम किया है,उन्हीं सिद्धान्तों का पालन करने में हम तैयार रहते हैं।