Trending Now


बीकानेर,राज्य क्रीड़ा परिषद,जयपुर एवं बीकानेर पुलिस रेंज के सहयोग से नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं नमस्ते भारत द्वारा आयोजित लोटस खेलो बीकानेर यूथ गेम्स 2025 का लोगो विमोचन आज समारोहपूर्वक किया गया। यह खेल महाकुंभ 24 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक बीकानेर में आयोजित होगा।

आयोजन संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि इस बार 17 खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें अब तक 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवा लिया है। यह बीकानेर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित हो रहा यूथ गेम्स है, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। फिट राजस्थान मूवमेंट के अंतर्गत खेलो इंडिया की तर्ज पर आयोजित इस आयोजन का आकर्षण का केंद्र शुभंकर ऊंट रहेगा, जो बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को खेलों से जोड़ता है।

आयोजन सचिव रविंद्र हर्ष ने बताया कि लोगो विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर में खेल संस्कृति के विकास का सशक्त माध्यम बनते हैं और इससे बच्चों को मैदान में आने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर पुलिस रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओम प्रकाश पासवान ने की। उन्होंने कहा कि जिस शहर में खेलों के आयोजन होते हैं, वहां विकास की गति तेज होती है। खेलों के इस आयोजन से बीकानेर के युवाओं को बड़ा मंच मिलेगा, साथ ही शहर में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और खेल संस्कृति को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में सी एम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कृष्ण मूंधड़ा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, समाजसेवी अरविंद मोदी, अमित सुराणा, रामरतन धारणीया (धारणीया ऑटोमोबाइल्स), दिनेश बिश्नोई, शरद आचार्य (बुल पावर), एनएलजेसीएफ की अध्यक्ष पूजा आचार्य, नमस्ते भारत की अध्यक्ष आसमा नाज, योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित, सुनीलम पुरोहित, रोटरी क्लब के विनय बिस्सा, सुरेंद्र जोशी, देवेंद्र सिंह, सभी खेल संघों के पदाधिकारी, प्रशिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

खेलो बीकानेर यूथ गेम्स के सह संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि 17 खेलों में रजिस्ट्रेशन जारी हैं तथा सभी खेल अलग-अलग अकादमियों और स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को पुष्करणा स्टेडियम में होगा। रंगा ने बताया कि नवोदित खिलाड़ियों के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस यूथ गेम्स में भाग लेंगे। सभी का आभार नमस्ते भारत की अध्यक्ष आसमा नाज ने ज्ञापित किया।

Author