
बीकानेर,बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइंस ऑनर एसोसिएशन ने बुधवार सुबह बीछवाल में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में 400 पौधों का रोपण किया। उप वन संरक्षक, वन्यजीव संदीप कुमार छलानी ने बताया कि जिले में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट हेतु वन्य जीव प्रभाग, बीकानेर द्वारा सघन वृक्षारोपण का कार्य प्रगतिरत है। इसी कड़ी में एसोसिएशन की ओर से बुधवार को पौधरोपण किया गया। छंलानी ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष चांदणा, सचिव सौरव चांदणा, चेयरपर्सन राजेश चूरा, विनय डागा समेत खनन विभाग के माइनिंग इंजीनियर महेश प्रकाश पुरोहित, माइनिंग फोरमैन रमेश गहलोत, संतोष डूडी द्वारा पौधरोपण किया गया। एसोसिएशन के सहयोग से मरूधरा बायोलॉजिकल पार्क, बीछवाल में 1000 पौधे लगाये जा रहे हैं। वृक्षारोपण की पूर्व तैयारी उप वन संरक्षक, वन्यजीव संदीप कुमार छलानी के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव वीरेन्द्र व वन रक्षकों सीताराम बाबूलाल, राहुल टाडा, श्रवण द्वारा की गई। छलानी ने बताया कि बीछवाल में नवनिर्मित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का उद्घाटन जल्द होना है। इस पार्क में वन विभाग की ओर से करीब 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।लिहाजा मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में वृक्षारोपण तथा विजिटर्स हेतु सुविधाएं विकसित करने हेतु लगातार जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों से सम्पर्क किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप पार्क को विकसित करने हेतु सहायतार्थ संस्था एवं लोग आगे आ रहे हैं।