Trending Now


बीकानेर,मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल की अध्यक्षता में कारखाना राजभाषा कार्यान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य कारखाना प्रबंधक, सहायक उत्पादन इंजीनियर, सहायक बिजली इंजीनियर, सहायक कारखाना प्रबंधक एवं सहायक कार्मिक अधिकारी, सहायक वित्त प्रबंधक, कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, मुख्य कार्यालय अधीक्षकों, अधीक्षकों एवं तिमाही के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों नें भाग लिया। बैठक में कारखाना परिसर में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास अग्रवाल ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होनें कहा कि बीकानेर कारखाना ‘क’ क्षेत्र में आता है अतः यह हमारा सवैधानिक दायित्व बनता है कि हम सभी कार्य हिंदी में करें। उन्होनें निर्देश दिए कि तिमाही के दौरान किए गए निरीक्षणों की अनुपालन नहीं करने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें निर्देश दिए कि बैठक में सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को भाग लेना अनिवार्य है। बैठक के अंत में मुख्य कारखाना ने तिमाही के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के 12 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

बैठक में सहायक कार्मिक अधिकारी ने बताया कि कारखाना में आगामी तिमाही में समाचार बुलेटिन व पत्रिका को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें बैठक के अंत में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author