
बीकानेर,सीए फाईनल कोर्स में दिनेश राठी, इंटरमीडिएट कोर्स में मुस्कान सेठिया व फाउंडेशन कोर्स में वंश खुराना ने बीकानेर से प्रथम रैंक प्राप्त करके बीकानेर में परचम लहराया दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पुनिया ने बताया कि सीए फाईनल इंटरमीडिएट व फाउंडेशन मई 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 06 जुलाई 2025 को घोषित हुआ। जिसमें बीकानेर से सीए फाईनल कोर्स से दिनेश राठी ने 600 अंक मेंसे 396 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, भूमि शर्मा ने 379 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान, वर्षा सारस्वत ने 377 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, केशव लोहिया ने 355 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, हिमांशु उपाध्याय ने 321 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।
सीए इंटरमीडिएट कोर्स से मुस्कान सेठिया ने 600 अंक मेंसे 419 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, अक्षय रांका ने 402 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान, राघव सारड़ा ने 373 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, लिकांक्षा मदान ने 364 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, गोपाल मुंधड़ा ने 362 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।
सीए फाउंडेशन कोर्स से वंश खुराना ने 400 अंक मेंसे 276 अंक प्राप्त करके बीकानेर से प्रथम स्थान, हिमांशी डागा ने 262 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान, प्रियांशी डागा ने 252 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।
सीए फाईनल कोर्स के विभिन्न समूहों में दोनों ग्रुप में 94 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 11 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 09 व द्वितीय ग्रुप में 07 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। केवल प्रथम ग्रुप में 100 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, केवल द्वितीय ग्रुप में 45 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
सीए इंटरमीडिएट कोर्स के विभिन्न समूहों में दोनों ग्रुप में 86 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 13 व द्वितीय ग्रुप में 01 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। केवल प्रथम ग्रुप में 130 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 27 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, केवल द्वितीय ग्रुप में 104 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सीए फाउंडेशन कोर्स में बीकानेर परीक्षा केन्द्र से 221 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 26 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
ब्रांच अध्यक्ष हेतराम पुनिया व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।